धान उपार्जन में गड़बड़ी को लेकर 5 समितियों के 22 लोगो पर FIR,पनागर सेवा सहकारी समिति प्रबंधक गिरफ्तार
FIR lodged against 22 people of 5 committees for irregularities in paddy procurement, Panagar Seva Cooperative Society manager arrested
जबलपुर जिले में धान उपार्जन के दौरान धान की शॉर्टेज बताने वाली 5 सेवा सहकारी समितियों के 22 लोगो के द्वारा 22 लोगो पर जिला प्रशासन के द्वारा FIR दर्ज करवाई गई।जिसमें करीब 5 करोड़ से अधिक कीमत की धान इन 5 समितियों में कम पाई गई थी।वही एफआईआर दर्ज होने के बाद पनागर थाना पुलिस ने पनागर सेवा सहकारी समिति के समिति प्रबंधक अजय दत्त मिश्रा को गिरफ्तार किया है।वही समिति के अन्य सात सदस्यों की पुलिस के द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।पुलिस ने बताया की अजय दत्त मिश्रा और उसके समिति के सदस्यों ने करीब सवा दो करोड़ रु का धान उपार्जन में भ्रष्टाचार किया था।जिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट