मऊ:एसडीएम सुमित कुमार सिंह एवं सहायक आयुक्त खाद्य सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने मिठाई कारखाने में
घोसी नगर से सटे शोधनपुर में मिठाई कारखाने में छापेमारी करते एसडीएम सुमित कुमार सिंह एवं सहायक आयुक्तखाद्य सुरेश मिश्रा, नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा आदि
घोसी/मऊ: घोसी नगर से सटे पकड़ीमार्ग पर शोधनपुर गांव स्थित मिठाई कारखाने में शुक्रवार को एसडीएम सुमितकुमारसिंह एवं सहायकआयुक्तखाद्यसुरक्षा सुरेशमिश्रा,एन टी निशांत मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने औचक छापा मार कर कार्यवाही किया।यहा से बड़ी मात्रा में दीपावली को लेकर बाजार में बिकने के लिए बनरही केमिकल के प्रयोग से मिलावटी मिठाईयो के नमूनों को लेने के साथ केमिकल आदि को जप्त किया।साथ ही घरेलू गैस सिलेंडरो के प्रयोग देख कर एसडीएम ने सप्लाई विभाग के अधिकारियों को बुलाकर एवं बिजली विभाग के जेई आदि को भी बुला कर कनेक्शन की जांच कर कार्यवाही का भी निर्देश दिया।इसके चलते दुकानदारों में हड़कंप की स्थित रही।प्रदेश सरकार के निर्देश पर मिलावटी/ अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत एसडीएम सुमित कुमारसिंह एवं सहायक आयुक्त खाद्यसुरक्षा सुरेशमिश्रा के नेतृत्व में टीम ने घोसी पकड़ी मार्ग पर शोधनपुर गांव में एकांत में चल रहे मिठाई कारखाना पहुच कर जांच शुरू किया तो वहा बड़ी मात्रा में कम गुणवत्ता की बनरहै लड्डू,बर्फी,कलाकन्द, पेड़ा, मिल्क केक को देख कर दंग रह गए।दो मंजिला मकान के नीचे तल पर पेड़ा, कलाकन्द, मिल्ककेक सुज्जी, मिल्क पाउडर के साथ सफेदी लाने वाले केमिकल आदि से बन रही थी तो दूसरे तल पर बड़ी मात्रा में कमगुणवत्ता की बुनिया से घरेलू सिलेंडरों से लड्डू तैयार हो रहे थे।जिनको एक दर्जन मजदूर बना रहे थे।खाद्यसुरक्षा टीम ने पेड़ा, कलाकन्द, लड्डू, मिल्ककेक आदि के साथ मिठाई में प्रयोग हेतु रखे खाद्यसामग्री, केमिकल आदि के नमूनों को सील पैक किया।साथ ही एसडीएम की उपस्थिति में बड़ी मात्रा में तैयार एवं अर्धनिर्मित सामग्री को खेत मे गढ्ढे डाल कर नष्ट करदिया।मौके पर घरेलू सिलेंडरों से बेचने के लिए बन रही मिठाइयों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने आपूर्ति विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को सूचना देकर बुला कर कार्यवाही का निर्देश दिया।मौके पर पहुंची बिजली विभाग के जेई अजयत्रिवेदी के साथ कर्मचारियों तेजबहादुर यादव, अमित आदि ने कनेक्शनों की जांच में लोड से बहुत अधिक बिजली का उपयोग करते पाया।इस सम्बंध में एसडीएम सुमितकुमारसिंह एवं सहायकआयुक्त सुरेशमिश्रा ने बताया कि मिठाइयों के निर्माण में केमिकल एवं कम गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का प्रयोग करते पाया गया।कई मिठाइयों लड्डू, कलाकन्द, बर्फी,मिल्ककेक आदि के नमूना लेकर सीलमोहर कर नमूनों को जांच हेतु भेज दिया गया।साथ ही मौके से 9 घरेलू गैससिलेंडर से व्यापारिक उपयोग करते पाने पर जप्त करनेके साथ बिजली के कनेक्शन में कमी को पाया गया।जिनकी जांच एवं कार्यवाही हेतु आपूर्ति विभाग एवं बिजली विभाग कर रहे है।छापेमारी टीम में नायब तहसीलदार निशांतमिश्रा, सहायक आयुक्तखाद्य सुरेशमिश्रा, बिंदूपाण्डेय, दिनेशराय, अमितराना, जेई अजय त्रिवेदी,राजबहादुरयादव,आपूर्ति निरीक्षक कुमारसौरभसिंह आदि रहे।