एम ए , अंतिम वर्ष भूगोल का शैक्षणिक टूर हुआ रवाना।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज देवरिया का मा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का भूगोल का , शैक्षणिक टूर डॉ सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉक्टर विनय तिवारी प्रदीप शुक्ला की देखरेख में आज रवाना हुआ जो दिनांक 4.1.2025 से 10,1,2025 तक, विभिन्न स्थलों का सर्वेक्षण कर वापस लौटेगा सर्वेक्षण के दौरान प्रयागराज मैहर बनारस और अन्य क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों का सर्वेक्षण करेगा इस कार्य के लिए एम ए अंतिम वर्ष, की छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाएगा जिसमें पवन तिवारी, रेनू यादव, बबली तिवारी ,कुमकुम मद्धेशिया, कृतिका उपाध्याय, कुमारी सीता, कुमारी प्रियंका ,साक्षी मिश्रा, इंद्रमती, रवीना ,नम्रता श्रीवास्तव, अनुराधा शुक्ला, नेहा पासवान, आस्था तिवारी, रेखा चौहान, प्रीति कुशवाहा, वंदना, तृप्ति मिश्रा ,नगमा खातून, अंतिमा कुमारी सहित भूगोल विभाग के अन्य छात्र भी सर्वेक्षण का काम करेंगे यह जानकारी भूगोल विभाग के डॉक्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव ने दी।