Ballia news:थाना दुबहड़ जनपद बलिया पुलिस द्वारा अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Under the able guidance of Superintendent of Police Ballia Omveer Singh, in the ongoing campaign against crime and criminals, under the close supervision of Additional Superintendent of Police (South) Shri Kripa Shankar and under the able leadership of Station House Officer Shri Ajay Pal, Dubhad Police team got success.

पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंहके कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री अजय पाल के कुशल नेतृत्व में थाना दुबहड़ पुलिस टीम को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 19.09.25 को थाना दुबहड़ पुलिस टीम के उ0नि0 श्री राजबहादुर सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 046/2025 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित *अभियुक्त चन्दन यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी सागरपाली थाना फेफना जनपद बलिया* को बुल्ला पुर चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा गया ।

*सम्बन्धित अभियोग*
1. मु0अ0स0 46/2025 धारा 137(2)/87/65(1)बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना दुबहड़ जनपद बलिया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
1. चन्दन यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी सागरपाली थाना फेफना जनपद बलिया ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. उ0नि0 श्री राजबहादुर सिंह थाना दुबहड़ जनपद बलिया
2. का0 आनन्द कुमार थाना दुबहड़ जनपद बलिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button