देवरिया की खुशी दीक्षित का अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष मौसम स्कूल में हुआ चयन। 

 

जिला संवाददाता, देवरिया।

 

जनपद की होनहार छात्रा, खुशी दीक्षित पुत्री अशोक दीक्षित निवासी ग्राम सुरहा पोस्ट खुखुन्दू जनपद देवरिया की रहने वाली हैं , इन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। खुशी का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित ISWI (International Space Weather Initiative) अंतरराष्ट्रीय स्कूल में हुआ है। वह नेपाल और उसके पड़ोसी देशों से चुने गए 49 छात्रों में से एक हैं, जो इस विशेष कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं।

इस स्कूल का आयोजन अंतरिक्ष मौसम के अध्ययन और अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से किया जाता है, जिनमे संयुक्त राष्ट्र , नासा और विभिन्न अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान के दुनिया भर के वैज्ञानिक विशेषज्ञ एवं युवा वैज्ञानिक छात्रों को इस क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण और ज्ञान प्रदान करते हैं। खुशी दीक्षित की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव व जनपद का मान बढ़ा है।

खुशी फिलहाल देश की प्रतिष्ठित शोध संस्थान NISER में रिसर्च कर रही हैं

खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष विज्ञान में उनकी गहरी रुचि रही है, और ISWI जैसे मंच पर चयनित होना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है।

इस चयन के बाद खुशी ने बताया, “मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे मुझे अंतरिक्ष विज्ञान और मौसम के बारे में बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।”

इस गौरवशाली क्षण पर परिजनों ने भी खुशी की ढेरों शुभकामनाएं दीं और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए !

इनके इस सफलता पर भाजपा नेता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशिकान्त दीक्षित,दीपक तिवारी, सिद्धार्थ सिंह,सिद्धांत दीक्षित, विजय सिंह रिंकु, विनय मिश्रा सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने बधाई दिया !

Related Articles

Back to top button