गैर इरादतन हत्या में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लाठी बरामद

Azamgarh: According to the police, the accused made a malicious attempt to enter the house of the plaintiff at night, but when he resisted, the accused and his family assaulted the plaintiff's brother and his family members, seriously injuring them. 01 person died during treatment. In this regard on 6th December 2024 plaintiff Dinesh Gautam son of Ramnagina Gautam Village Bachur Khas Police Station Jiyanpur District Azamgarh filed a written tahrir at the Police Station that yesterday on 05/12/24 night at around 11.00 PM Vijay Kumar son of Ramshabd resident of village of plaintiff Bachur Khas Police Station Jeianpur District Azamgarh who entered the house of Anil Gautam, the younger brother of the plaintiff when his wife Shimla Devi came and told this to the family members of the plaintiff. The family members of the plaintiff went to ask him. Accused Gand Ram Shabd Son Kismet Resident Village Bachur Special Police Station Jeianpur District Azamgarh Vijay Kumar Son Ramshabd Resident Village Bachur Special Police Station Jeianpur District Azamgarh Rajesh Son Brijlal Residential Village Bachur Special Police Station Jeianpur District Azamgarh Mewati Devi Wife Ramshabd Resident Village Bachur Special Police Station Jayanpur District Azamgarh Pappu Son Resident Unknown By Mahadeva police station Jiyanpur, they came to the house of the plaintiff's younger brother with a stick and beat them all, causing serious injuries to the plaintiff's brother Rameshram, sister-in-law Reena Devi, wife Premchand, nephew Ankit Kumar, son Premchand and niece Gunja, daughter Premchand. got injured and the accused ran away threatening to kill him. The injured were taken to CHC Bilariaganj for treatment where Ramesh Ram died during treatment. In respect of which a police station case 538/2024 Section 191(2)/190/115(2)/352/105 BNS Vs accused aforesaid Adi 05 was registered against Nafar K.

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा वादी के घर में रात्रि के समय बदनियति से घुसने का किया गया प्रयास जिसका विरोध करने पर अभियुक्त व उसके घर वालों द्वारा वादी के भाई व उसके परिवार वालों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से किया गया घायल, जिससे 01 व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु। इसी संबंध मे 6 दिसंबर 2024 को वादी दिनेश गौतम पुत्र रामनगीना गौतम ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि कल दिनांक 05/12/24 की रात्रि लगभग 11.00 बजे वादी के गाँव के विजय कुमार पुत्र रामशब्द निवासी बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ जो वादी के छोटे भाई अनिल गौतम के घर में घुस गया जब उनकी पत्नी शिमला देवी ने आकर यह बात वादी के घर वालों को बताया तो वादी के घर के लोग उनके यहाँ पूँछने गये तो अभियुक्तगंड रामशब्द पुत्र किस्मत निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ विजय कुमार पुत्र रामशब्द निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ राजेश पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ मेवाती देवी पत्नी रामशब्द निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पप्पू पुत्र अज्ञात निवासी महादेवा थाना जीयनपुर द्वारा गाली गुप्ता देते हुए लाठी डन्डा लेकर वादी के छोटे भाई के घर आ गये और सभी को मारने पीटने लगे, जिससे वादी के भाई रमेशराम , भाभी रीना देवी पत्नी प्रेमचन्द भतीजा अंकित कुमार पुत्र प्रेमचन्द तथा भतीजी गुन्जा पुत्री प्रेमचन्द गंभीर रूप से घायल हो गये तथा अभियुक्त जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। घायलों को इलाज हेतु सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान रमेश राम की मृत्यु हो गयी। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 538/2024 धारा 191(2)/190/115(2)/352/105 BNS बनाम अभियुक्त उपरोक्त आदि 05 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
घटना की जाँच और गिरफ्तारी के संबब्ध मे 6 दिसंबर को उप निरीक्ष्क मुन्नालाल यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1.रामशब्द पुत्र किस्मत निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 59 वर्ष 2.विजय कुमार पुत्र रामशब्द निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष 3.राजेश पुत्र बृजलाल निवासी पोलवा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष 4.मेवाती देवी पत्नी रामशब्द निवासी ग्राम बछउर खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 56 वर्ष को बछउर खुर्द बाजार नहर की पुलिया के पास से समय 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button