आजमगढ़ फाइलेरिया रोग रोकथाम के लिये लगाए कैंप
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़ लालगंज विकास खंड लालगंज के ग्राम पंचायत तरफकाजी में फाइलेरिया रोग की रोकथाम हेतु लगा कैंप,इसी क्रम में रात्री में लगभग आठ बजे के बाद लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की टीम ग्राम प्रधान डा. संजय चौहान के आवास पर लगभग 79 लोगो की स्ट्रैप टेस्टिंग द्वारा लोगो के ब्लड की स्लाइड बनाकर नमूने एकत्रित किए गए जिसकी बाद में जांच कर रिपोर्ट दी जाएगी,इस विषय में डा. संजय चौहान ग्राम प्रधान तरफकाजी का कहना है की लोगो में चर्चा का विषय है की रात्रि में ही क्यों कैंप लगाया गया है दिन में क्यों नहीं इसमें लोगो को समझाया गया की इस रोग के परजीवी रात में ही ज्यादा सक्रिय होते हैं इस कारण माइक्रो फाइलेरिया परजीवी की ब्लड सैंपल में आसानी से जांच हो जाती है और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर फाइलेरिया की दवा निशुल्क सरकार द्वारा दी जाती है इस कार्यक्रम में एलटी सुमित सिंह व रवि गुप्ता , एचएस हरिशंकर सिंह, बी एच डबल्यू रवि व आशा कर्मी शांति देवी व सुमन सिंह जड़वती सुलरा,संतरा मन्नी,सावित्री ,दुद्धन आदि ग्राम उपस्थित रहे