लेखपाल निलंबित, विभागीय कार्रवाई प्रारंभ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। बरहज तहसील के
उपजिलाधिकारी बरहज विपिन द्विवेदी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक भलुअनी की आख्या दिनांक 21.03.2025 के अनुसार लेखपाल श्री समशुल हक (ह. नं. 34, 47, राजस्व निरीक्षण क्षेत्र भलुअनी, तहसील बरहज) के विरुद्ध सोशल मीडिया पर रुपये लेने संबंधी वीडियो क्लिप वायरल होने का प्रकरण संज्ञानित हुआ है। आख्या के अनुसार कार्रवाई करते हुए लेखपाल श्री समशुल हक को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संस्थित कर दी गई है।