नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित किया गया था यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
आईटीसी मिशन सुनहरा कल टीम ने दिया सफाई नायकों को प्रशिक्षण
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह के आदेश के अनुपालन में नपा सभागार में आईटीसी मिशन सुनहरा कल टीम द्वारा मास्टर ट्रेनर्स के क्षमता वर्धन के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा समस्त सफाई नायकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल टीम के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा गीले, सूखे तथा घरेलू हानिकारक कचरे को पृथक करने के बारे में बताया। इसके साथ ही आने वाली चुनौतियां, कचरे के प्रकार, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016, उत्पन्न करने वालों से आपसी बातचीत करने के कौशल, होम कंपोस्टिंग, समुदायिक कंपोस्टिंग तथा स्वच्छ सर्वेक्षण पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से चर्चा की गई।
तीन दिनों के लिए यह कार्यशाला का आयोजन किया गया। शनिवार को कार्यशाला का अंतिम दिन रहा। जहां पर नगर पालिका परिषद के समस्त सफाई नायकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के उपरांत कार्यक्रम का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया जाना हैं।
इस मौके पर खाद एवं सफाई निरीक्षक मिथिलेश कुमार, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन) सूर्य प्रकाश तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक नेहा कपूर सहित समस्त सफाई नायक उपस्थित रहें।