डीसीएम टाटा मैजिक की टक्कर से 8 लोगों की मौत,26 सवारियों लेकर जा रहे टाटा मैजिक में डीसीएम ने मारी टक्कर

यूपी के मुरादाबाद जिले में रविवार दोपहर सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक टाटा मैजिक गाड़ी में सामने से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी।हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई(Eight people died tragically in a road accident on Sunday afternoon in Moradabad district of UP. The DCM coming from the front hit a Tata Magic vehicle. Four people who were seriously injured in the accident died on the spot) जबकि चार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। टाटा मैजिक में क्षमता से ज्यादा 26 सवारियां सवार थीं। हादसे में घायल बाकी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसा मुरादाबाद के भोजनपुर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां के कोरवाकु गांव के रहने वाले एक शख्स की बहन के बेटा-बेटी की शादी थी। उसके रिश्तेदार वहां शामिल होने के लिए जा रहे थे। बताया गया है कि परिवार और रिश्तेदारों ने जाने के लिए एक टाटा मैजिक को बुक कराया था। गाड़ी में बच्चों और महिलाओं समेत कुल 26 लोग सवार थे।जानकारी के अनुसार, गाड़ी जब दलतपुर-कांशीराम रोड पर पहुंची तो सामने से आ रही एक डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टाटा मैजिक सड़क किनारे पलट गई। मौके पर चीखपुकार मच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मुरादाबाद पुलिस की ओर से बताया गया है कि हादसे में कई और लोगों की भी हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button