Azamgarh news:श्रद्धालुओं ने किया माता के आठवें स्वरूप महागौरी का दर्शन पूजन

Devotees worshipped the eighth form of Mother Goddess, Mahagauri.

प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद/आजमगढ़।शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर भक्तो ने माता शीतला के मंदिर में जाकर मां के दरबार में अपना मत्था टेका ।इस अवसर पर भक्तो ने उपवास रखा एवम विधि विधान के साथ जगत जननी मां दुर्गा का आराधना किए।नवरात्र अष्टमी को लेकर जहां बाजार में मेले जैसा दृश्य नजर आया वही पर आम आदमी के जीवन पर महगाई के मार की झलक भी देखने को मिली।श्रद्धालुओ ने अष्टमी का उपवास रखा। बताते चले कि सनातन धर्म और हिंदू परंपरा के अनुसार वर्ष में दो नवरात्र होते हैं एक बासंतिक नवरात्र जो भगवान राम को समर्पित है तथा दूसरा शारदीय नवरात्र जो शक्ति स्वरूपा आदि शक्ति मां दुर्गा को समर्पित होता है।अष्टमी के दिन तड़के से ही भक्तो ने मां शीतला दरबार में पहुंचकर माता के आठवें स्वरूप महागौरी का दर्शन पूजन किया।धर्म ग्रंथो में देवी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा गया है कि इस स्वरूप के दर्शन मात्र से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।देवी के साधक को समस्त लौकिक अलौकिक सिद्धियां प्राप्त होती हैं।पति रूप में शिव को पाने के लिए कठोर तप के कारण देवी कृष्णवर्ण की हो गई थी लेकिन शिव जी ने गंगा जल से देवी की क्रांति लौटाई और वह महागौरी कहलाई। उसी महागौरी स्वरूप का दर्शन करने के लिए भक्तो का हुजूम सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने लगे थे। सभी की चाहत थी कि मां के दर्शन वह ही पहले करे। मां के परम भक्तों ने जहां नौ दिन व्रत रहकर मात्र फलाहार पर गुजारा करने का संकल्प लिया वही किंचित या अन्यान्य कारणों से नौ दिन व्रत रहने में अपने को समर्थ न देख मां के दुलारों ने भी अष्टमी का व्रत रखा। सजे धजे मंदिर अपनी आकर्षक छटा से सभी को लुभा रहे थे और सायंकाल तो उनकी शोभा अवर्णनीय हो गई जब रंग बिरंगी विद्युत झालरें और लाइटें जल उठी। मंदिरों को जहां पहले ही साफ सफाई पुताई सहित श्रद्धालुओं के आगमन हेतु तैयार कर लिया गया था तो वहीं घरों में तड़के घर की कन्याओं तथा गृहणियों ने धुलाई पुछाई कर पूजन सामग्री आदि की तैयारियां शुरू कर दीं।विधिवत पूजन अर्चन के बाद उठे शंखों के स्वरों ने पूरे वातावरण की अध्यात्म और भक्ति से परिपूर्ण कर दिया।तत्पश्चात लोगों ने फलाहार ग्रहण किया। मां के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।सभी मंदिरों में दिनभर मां के जयकारे संग घंटा घड़ियाल गूंजते रहे।दिनभर पूजा सामग्रियों के दुकानें सजी रही और श्रद्धालुओ की भारी भीड़ लगी रही। माता के दरबार में सुबह शाम प्रमोद गोंड, जे पी गुप्ता,शुभम मौर्या और रामासरे आदि लोग अपने भक्तिपूर्ण गीतों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दे रहे थे ।प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर उपनिरीक्षक कमला पटेल,म0 उप0 सानिया गुप्ता,म0का0 संध्या सिंह,रुचि तिवारी,शालू यादव सहित दर्जन भर पुलिस के जवान तैनात रहे और थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह स्वयं जाकर सुरक्षा का जायजा लेते हुए मंदिर परिसर का चक्रमण करते दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button