Deoria news :सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर, यूथ ब्रिगेड करेगा 1000 पौधें वितरण

Deoria :सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर, यूथ ब्रिगेड करेगा 1000 पौधें वितरण

देवरिया ।सामाजिक संस्था स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) अपने सातवें स्थापना दिवस पर जुलाई माह 2025 में निफा देवरिया के साथ संयुक्त रूप से 1000 पौधे का वितरण करने का, लक्ष्य रखा है।यूथ ब्रिगेड के संस्थापक एवं निफा जिलाध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया ने जानकारी देते हुए कहां कि 17 जुलाई 2018 को यूथ ब्रिगेड की स्थापना की गई थी और तभी से निरंतर स्वच्छता, रक्तदान, वृक्षारोपण, यातायात सुरक्षा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक मदद, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदान जागरूकता, लापता की खोज व वस्त्र वितरण सहित अन्य अभियानों पर उल्लेखनीय कार्य करते हुए यूथ ब्रिगेड ने आज सात वर्ष पूर्ण कर लिए ।
यूथ ब्रिगेड के सदस्य मुख्य रूप से अभी तक करीब 800 यूनिट रक्तदान कर कई हजार लोगों का जीवन बचाने के साथ साथ हजारों वृक्ष भी लगा चुके हैं । पिछले वर्ष छठे स्थापना दिवस पर संस्था द्वारा 500 पौधो का वितरण किया गया था ।यूथ ब्रिगेड के कार्यों को देखते हुए लखनऊ में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन, इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड, करनाल में हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय रक्तनायक अवार्ड, अयोध्या में राष्ट्रीय सेवारत्न अवार्ड, वाराणसी में काशी आइकॉन अवार्ड, पूर्वांचल रत्न सम्मान 2025, प0 महामना आइडियल अवार्ड, गोरखपुर गौरव सम्मान, पूर्व जिलाधिकारी अखंडप्रताप सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व देवरिया गौरव सम्मान सहित गोरखपुर, चौरीचौरा, देवरिया, रुद्रपुर, सलेमपुर, भटनी, बरहज के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों प्रतिष्ठित अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button