अपर जिला अधिकारी ने किया बाढ़ आपदा से बचाओ के लिए सभी विभागों के साथ बैठक।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,
बरहज तहसील के सभागार में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार राय ने अधिकारी एवं क्षेत्र के प्रधानों के साथ आवश्यक बैठक कर आपदा से बचने के लिए बाढ़ प्रभावित गांव भदिला प्रथम, कटईलवां, परसिया देवार, विशनपुर देवार,मौना गढवा, तेलिया शुक्ल के ग्राम सभा के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक किया। अपर जिला धिकारी ने बताया की सभी समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन आपके साथ तैयार हैं आप सभी लोग गांव में पानी घुसने से पहले प्रशासन को सूचना दे। जिस समय से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा सके उन्होंनेबाढ़ प्रभावित गांव आपदा के समय में हो सके कि एंबुलेंस सेवा न मिल सके जिससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ सकती है इसको देखते हुए उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया, साथ ही उन्होंने सर्प दंश से प्रभावित व्यक्ति को यथाशीघ्र अस्पताल पहुचाने की सलाह दी उन्होंने बताया की लगातार हो रही बारिश से वज्रपात से ज्यादा लोगों की मौतें हो गई हैं बारिश के समय में अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करें जिससे आपदा से बचा जा सके। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अखिलेश राम को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि राम जानकी मार्ग पर तेलिया शुक्ला के समीप सड़क में दो गड्ढे हो गए हैं व कपरवार से मईल के तरफ जाने वाले सड़क में भी कई जगह गड्ढा हो गया है उसे यथाशीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया।
बाढ़ खंड के सहायक अभियंता अशोक अशोक द्विवेदी को सभी तटवर्ती बांधों को यथाशीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया साथी उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही किसी अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा किया जाता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बाढ़ प्रभावित गांवों में जिनकी ड्यूटी है उन्हें 24 घंटे सेवा देने का निर्देश दिया। उसके बाद अपर जिला अधिकारी ने भदिला प्रथम, कटईलवां, कपरवार संगम पर बने बंधों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी अंगद यादव, तहसीलदार अरुण कुमार,सीओ आदित्य कुमार गौतम, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य, बाढ़ खंड के सहायक अभियंता अशोक द्विवेदी, अवर अभियंता नागेंद्र कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अखिलेश राम, स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ अजय पाल व पशुपालन विभाग के डॉ मौजूद रहे।