नए पुलिस अधीक्षक से न्याय मिलने की पीड़ित परिवार को जगी उम्मीद

 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

लार ,देवरिया। पूर्व जिला महामंत्री हिंदू युवा वाहिनी के अरुण कुमार सिंह ने कहां की 13 नवंबर 20224

चंद्रावती देवी पति श्री घनश्याम गुप्ता कोईरी टोला वार्ड/शास्त्री नगर, नगर पंचायत लार को दिन में करीब 11:00 के आसपास अज्ञात बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से निर्मल हत्या कर आलमारी से नगदी और जेवर सहित कुल लगभग 30 लाख रुपए लूट और हत्या हुई जिसका आज 48 दिन बीत जाने के बाद भी इस जघन्य अपराध का आज तक कोई खुलासा ना हो सका । और दूसरी तरफ पीड़ित की

सामाजिक छबि भी खराब की जा रही है

लार नगर व क्षेत्र के लोगों द्वारा यह बात बहुत जोरों से चल रही है कि लोग कह रहे है की हत्या और लूट करने वाला घर का ही है।

इस तरह की बातें कर कर पीड़ित को तीन तरफ से छती पहुंचाई जा रही है धन ,जन गया और सामाजिक प्रतिष्ठा का भी हनन हो रहा है

घटना के दूसरे तीसरे दिन से ही कुछ लोगों द्वारा यह संदेश समाज में वायरल किया गया कि अपराधी घर में ही है

प्रश्न यह उठता है की घर का ही कोई हत्या लूट क्यों करेगा जबकि बूढी मां अकेले घर पर रहती है बेटा और बहु दोनों अध्यापक हैं पिताजी साथ में दुकान पर रहते हैं माताजी चलने में वैसे ही असमर्थ थी फिर हत्या कर लूटने का क्या औचित्य था जबकि पैसा और जेवर इन सबका ही होता यह बात गले नहीं उतर रही लोगो द्वारा सिर्फ यह भ्रम फैलाया गया कि जनता की सहानुभूति और आक्रोश ठंडा हो जाए और पुलिस अपना कार्य करें

नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़ित परिवार के घर जाकर मिलना और घटनास्थल का निरीक्षण कर आश्वासन देने से एक नई किरण की उम्मीद जगी है जो पीड़ित परिवार को न्याय दिला सके

जबकि घनश्याम गुप्ता जी के लड़के और परिवार के लोगों से पुलिस द्वारा कई बार पूछताछ की गई नतीजा कुछ ना निकल सका

मेरा और क्षेत्र के लोगों का कहना है की अपराधी कोई भी हो जिसने भी इस तरह का जघन्य अपराध किया है उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और अगर घर का है तो कानून में कोई ऐसा प्रावधान हो कि उसको डबल सजा दी जानी चाहिए मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ

मै भी कई बार पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर इंसाफ दिलवाने का भरोसा दे चुका हूं

और जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा

देरी होने से अब मेरे और क्षेत्र के लोगों को यह लगने लगा है कि रहमान हत्याकांड की तरह यह भी ठंडे बस्ते में पड़ गया

प्रशासन से निवेदन है कि चंद्रावती हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा कर अपराधी को जेल भेजने का कार्य करे।

Related Articles

Back to top button