पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने ऑपरेटर ग्रेड बी पद पर, पदोन्नति पर स्टार लगाकर किए सम्मानित।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। जनपद में तैनात नव कंप्यूटर ऑपरेटर वह पदोन्नति और पर स्टार लगाकर बधाई दी तथा साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने इस दौरान निर्देशित किया गया कि वह अपने नई जिम्मेदारियां को भली बात समझ तथा प्राथमिकता के आधार पर दिए गए कामों को समय बाद तरीके से पूर्ण करें पदोन्नति पाने वालों में अमित सिंह सीसीटीएनएस प्रभारी, विजय कुमार थाना बघौचघाट, अजय कुमार चौहान ,ज्ञान प्रकाश ज्ञानी थाना रामपुर कारखाना, वीर बहादुर वर्मा थाना बरहज ,सुशील कुमार थाना सुकरौली, अश्वनी वर्मा थाना तरकुलवा ,शिवम कुमार राय थाना कोतवाली, पवन कुमार थाना मदनपुर रहे।