आजमगढ़ में शराब की दुकान के पास संदिग्ध मौत,पुलिस ने दो को लिया हिरासत में
Azamgarh: Suspicious death near liquor shop, police took two into custody
आज़मगढ़: जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6, चंद्रशेखर आज़ाद नगर निवासी छोटेलाल मोदनवाल (40 वर्ष) का शव रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फूलपुर बस स्टॉप से लगभग 100 मीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे, देसी शराब की दुकान के पास मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।सुबह टहलने निकलीं महिलाओं ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, जहां से एक चप्पल बरामद हुई और मृतक के माथे पर चोट के निशान पाए गए। पुलिस को प्रारंभिक जांच में हत्या या दुर्घटना की आशंका है।जानकारी के अनुसार, छोटेलाल सूरत (गुजरात) में मजदूरी करता था और एक सप्ताह पहले ही घर लौटा था। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था। करीब पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी मायके में रह रही थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की दुकान के आसपास यह तीसरी संदिग्ध मौत है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दुकान देर रात तक खुली रहती है और नशे में झगड़ों की घटनाएं आम हैं।फूलपुर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शराब ठेके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।थाना प्रभारी फूलपुर ने बताया कि, “मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।”