श्री चंडी माता धाम पर हुआ भगवती जागरण का आयोजन।

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी श्री चंडी माता मंदिर पर नवरात्रि के पांचवें दिन भगवती जागरण का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम माता रानी का विधिवत पूजन विनय मिश्रा द्वारा करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ वहीं अर्जुन यादव ने भगवती जागरण के सदस्यों को चुनरी ओढाकर स्वागत किया । भगवती जागरण मां विंध्यवासिनी भजन संध्या एवं जागरण ग्रुप बाबा जलेश्वर नाथ बड़हलगंज गोरखपुर के द्वारा किया गया। ग्रुप में चंदन मोदी ,गोपी पटवा, रिंकू शर्मा, मिथिलेश गोस्वामी, किशन उमर, गुलशन गौड ,द्वारा द्वारा माता रानी के सुंदर-सुंदर भजनों के माध्यम से उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया । मां विंध्यवासिनी ग्रुप द्वारा यह कार्यक्रम प्रत्येक दोनों नवरात्रों में इस स्थान पर किया जाता है भगवती जागरण कार्यक्रम के दौरान अर्जुन यादव, विनय मिश्रा, आलोक प्रकाश, दीपक बाबा, पंचानन पांडे, नीरज मिश्रा, शिवम मिश्रा गोलू ,गुड्डू यादव, मिथुन मद्धेशिया ,प्रिंस साहनी, आदित्य साहनी ,अमन कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे ।भजन का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और लोग इसका आनंद उठाते रहे।

Related Articles

Back to top button