आजमगढ़:डीएम ने तहसील सदर का वार्षिक निरीक्षण किया
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आज तहसील सदर का वार्षिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कंप्यूटर कक्ष, राजस्व निरीक्षक कक्ष में निरीक्षण पुस्तिका का, अभिलेखागार में बस्ता एवं सीसीटीवी कैमरा, मतदाता पंजीकरण कक्ष, संग्रह कार्यालय, संग्रह अभिलेखागार में रखे फायर एक्सटिंग्यूशर की एक्सपायरी तथा उप जिलाधिकारी कोर्ट में न्यायालय वाद रजिस्टर का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सुधार किए जाने की अभी और आवश्यकता है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा तहसील के अधिकारियों को सभी कार्यों एवं राजस्व से संबंधित अभिलेखों, वादों को सुव्यवस्थित तरीके से रखने एवं सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसडीएम सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।