दक्षिण कोरिया और अमेरिका राजनयिक गतिविधियों को पूरी तरह से बहाल करने पर सहमत
[ad_1]
वाशिंगटन, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने उन द्विपक्षीय राजनयिक और सुरक्षा कार्यक्रमों को पूरी तरह से फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है, जिन्हें राष्ट्रपति यून सुक योल द्वारा मॉर्शल लॉ लगाने के बाद स्थगित कर दिया गया था। सोल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उप विदेश मंत्री किम होंग-क्यून और अमेरिकी उप विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल की वाशिंगटन में हुई वार्ता में यह सहमति बनी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मंत्री और उप सचिव ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के कार्यक्रमों पर चर्चा की और स्थगित राजनयिक और सुरक्षा कार्यक्रमों को पूरी तरह से फिर से शुरू करने, उन्हें जल्द से जल्दस पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की।”
यून के मार्शल लॉ की घोषणा के बाद, सोल और वाशिंगटन ने परमाणु परामर्श समूह (एनएसजी) के सत्र को स्थगित कर दिया। रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन की इस महीने इंडो-पैसिफिक की यात्रा से कोरिया दौरे भी रद्द कर दिया गया।
बता दें राष्ट्रपति यून ने 03 दिसंबर की रात को दक्षिण कोरिया में आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा की, लेकिन बुधवार को संसद द्वारा इसके खिलाफ मतदान किए जाने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया।
मार्शल लॉ कुछ घंटों के लिए ही लागू रहा। हालांकि चंद घटों के लिए लागू हुए मार्शल लॉ ने देश की राजनीति को हिला कर रख दिया।
नेशनल असेंबली ने 14 दिसंबर को राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया था। यह प्रस्ताव 03 दिसंबर की रात को मार्शल लॉ लागू करने के लिए उनके खिलाफ लाया गया था। अब सभी की निगाहें संवैधानिक न्यायालय पर टिकी हैं, जो राष्ट्रपति यून सूक योल के महाभियोग पर अंतिम फैसला लेगा।
यून की जगह प्रधानमंत्री हान डक-सू ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं।
–आईएएनएस
एमके/
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ