पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में देवरिया पुलिस द्वारा चलाया गया मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान ।

सभी थाना प्रभारियों/थानाध्यक्ष द्वारा मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत की गयी चेकिंग ।

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

देवरिया।

पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में शांति/सुरक्षा/कानून व्यवस्था को सुदृढ़ तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर आज दिनांक 16.01.2025 को समय 06.00 से 08.00 बजे तक मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत चेकिंग की गयी ।

इस चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी की गाड़ी पकड़ना, तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई करना, मोडिफाइड साइलेंसर वाले दुपहिया वाहनों का चालान, नाबालिकों द्वारा दो पहिया तीन पहिया सवारी चलने के खिलाफ कार्यवाही ,महिलाओं बच्चियों पर फब्तियां करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करना, तेज आवाज पर बजने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्यवाही करना, अवैध असलहा अथवा अवैध मादक पदार्थ पकड़ना आदि रहा ।

थाना कोतवाली द्वारा 02 स्थानों पर 12 व्यक्तियों एवं 08 वाहनों को चेक किया गया।

थाना रामपुर कारखाना द्वारा 01 स्थानों पर 15 व्यक्तियों एवं 25 वाहनों को चेक किया गया।

थाना तरकुलवा द्वारा 02 स्थानों पर 9 व्यक्तियों एवं 12 वाहनों को चेक किया गया।

थाना बघौचघाट द्वारा 02 स्थान पर 16 व्यक्तियों एवं 28 वाहनों को चेक किया गया।

थाना महुआडीह द्वारा 02 स्थानों पर 15 व्यक्तियों एवं 20 वाहनों को चेक किया गया।

थाना रुद्रपुर द्वारा 02 स्थानों पर 07 व्यक्तियों एवं 10 वाहनों को चेक किया गया।

थाना गौरीबाजार द्वारा 02 स्थानों पर 18 व्यक्तियों एवं 12 वाहनों को चेक किया गया।

थाना मदनपुर द्वारा 02 स्थानों पर 17 व्यक्तियों एवं 8 वाहनों को चेक किया गया।

थाना एकौना द्वारा 01 स्थानों पर 13 व्यक्तियों एवं 17 वाहनों को चेक किया गया।

थाना सलेमपुर द्वारा 01 स्थानों पर 15 व्यक्तियों एवं 11 वाहनों को चेक किया गया।

थाना लार द्वारा 02 स्थानों पर 20 व्यक्तियों एवं 17 वाहनों को चेक किया गया।

थाना थाना खुखुन्दू द्वारा 01 स्थानों पर 30 व्यक्तियों एवं 11 वाहनों को चेक किया गया।

थाना बरियारपुर द्वारा 02 स्थानों पर 25 व्यक्तियों एवं 20 वाहनों को चेक किया गया।

थाना भाटपाररानी द्वारा 01 स्थानों पर 26 व्यक्तियों एवं 20 वाहनों को चेक किया गया।

थाना बनकटा द्वारा 01 स्थानों पर 12 व्यक्तियों एवं 10 वाहनों को चेक किया गया।

थाना खामपार द्वारा 02 स्थानों पर 19 व्यक्तियों एवं 13 वाहनों को चेक किया गया।

थाना श्रीरामपुर द्वारा 02 स्थानों पर 15 व्यक्तियों एवं 10 वाहनों को चेक किया गया।

थाना बरहज द्वारा 01 स्थानों पर 15 व्यक्तियों एवं 18 वाहनों को चेक किया गया।

थाना मईल द्वारा 02 स्थानों पर 24 व्यक्तियों एवं 15 वाहनों को चेक किया गया।

थाना भलुअनी द्वारा 02 स्थानों पर 19 व्यक्तियों एवं 13 वाहनों को चेक किया गया।

थाना सुरौली द्वारा 01 स्थानों पर 12 व्यक्तियों एवं 25 वाहनों को चेक किया गया।

इसप्रकार जनपदीय पुलिस द्वारा उक्त चेकिंग अभियान के दौरान जनपद में कुल 34 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 354 व्यक्तियों व 323 वाहनों की चेकिंग की गयी और नियमों का पालन न करने वाले 05 वाहनों का ई-चालान भी किया गया ।

Related Articles

Back to top button