संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की हुई समीक्षा बैठक 

सीडीओ ने बैठक में दिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक शनिवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सीडीओ ने द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम से सीडीओ को अवगत कराया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के विभिन्न इंडिकेटर पर माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य को पूर्ण कराए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके लिए सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने 31 अक्टूबर तक नियमित रूप से समस्त इंडिकेटर की गहन समीक्षा एवं अनुश्रवण किए जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया गया।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button