प्लेसमेन्ट 12 जुलाई को।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया _ प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड नीमराना राजस्थान द्वारा प्लेसमेन्ट रा०औ० प्रशि०संस्थान, देवरिया में 12 जुलाई को 10:30 बजे से किया जाएगा।
तकनीकी योग्यता-फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, मशीनिष्ट, डीजल मैक०, आर०ए०सी०, इन्स्ट्रूमेन्ट मैके०, इलेक्ट्रानिक्स मैके०, वायरमैन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, कोपा, ड्रा०मैन मैकेनिक, ड्राग्मैन सिविल तकनीकी योग्यता निर्धारित की गई है। आईटीआई उत्तीर्ण एवं अन्तिम वर्ष में आई०टी०आई० अध्ययनरत अभ्यर्थी उक्त तकनीकी योग्यता में प्लेसमेन्ट में सम्मिलित हो सकेगें। अभ्यर्थी की आयु 18 से 24 तक होनी चाहिए। अभ्यर्थी को समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, छायाप्रति बायोडाटा आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं चार फोटो लाना अनिवार्य है।