स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर चलाया गया विशेष अभियान।

रिपोर्ट विनय मिश्रा

देवरिया।

देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया गया।

विकास क्षेत्र लार के प्राथमिक विद्यालय उकना खास, प्राथमिक विद्यालय तकिया, प्राथमिक विद्यालय मठील उपाध्याय, प्राथमिक विद्यालय बभनौली पांडेय, प्राथमिक विद्यालय नदौली, प्राथमिक विद्यालय तकिया में मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें प्राथमिक विद्यालय उकना में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा मतदाताओं को जागरुक करते हुए गांव में रैली निकाल कर एवं बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया, वहीं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बभनौली पांडेय में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा हाथ में मेहंदी लगाकर एवं बच्चों द्वारा रंगोली बनाकर 1 जून को अपने बूथ पर जाकर के मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा, विद्यालय के स्टाफ प्रवीण कुमार वर्मा , अरुण कुमार पांडे प्रियंका यादव, मयंक पांडेय, मीरा देवी बी०एल०ओ० एवं गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

विकास क्षेत्र रामपुर कारखाना के अशोक इण्टर कालेज डुमरी, रामपुर कारखाना में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सह जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद जी ने किया। प्रधानाचार्य डी• एन• तिवारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता हेतु चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद एवं क्विज़ प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रंगोली एवं मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।

विकास क्षेत्र गौरी बाजार में कंपोजिट विद्यालय लबकनी में खंड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र ने मतदाता जगरुकता कार्यक्रम में मतदान की शपथ दिलाई एवं लोगों को 1 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक जय शिव प्रताप चंद ने कहा की 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह अपने बीएलओ के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। कार्यक्रम में एस आर जी उपेंद्र उपाध्याय, एआरपी परमात्मा सिंह, प्रधानाध्यापक भीम प्रसाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश सिंह, शिक्षक दिनेश यादव, भुवनेश्वर जायसवाल, पूनम सिंह, सरिता यादव, राम बहादुर सिंह, अतुल कुमार, अभ्ययेंद्र कुमार, नवनीत कुमार , राजीव कुमार सिंह। तथा गांव के अनेकों अभिभावक और विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।

विकास क्षेत्र भटनी के भरहेचौरा बूथ पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बीडीओ भटनी परशुराम राम ने उपस्थित जनसमुदाय को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, पोस्टर, मेहदी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ओपी शुक्ला, नन्द प्रकाश, सुशीला यादव, मारुति नंदन, नितीश दीक्षित, धनंजय, संदीप तिवारी, सीमा यादव , मंजू देवी एवं गांव के निवासी मौजूद रहे।

विकासखंड पथरदेवा में डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम में बीएलओ अभिषेक पांडेय ने अराजी जागू टोला गांव में महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क कर को वोट करने की अपील की, जो लोग पढाई नौकरी आदि के कार्य से जनपद के बाहर हैं उनके परिवार जनों से संपर्क कर उन्हें 1 जून को घर आकर मतदान जरूर करने हेतु प्रेरित किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक स्वीप नोडल शालिनी श्रीवास्तव बताया कि आगामी सप्ताह में मतदाता जागरूकता के साथ-साथ छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु जागरूकता अभियान पर विशेष जोर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button