तीन नए आपराधिक कानून आज से लागू,खकनार थाना प्रभारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों से नए आपराधिक कानून पर की गई चर्चा

राजू पटेल तहसील संवाददाता खकनार,जिला बुरहानपुर (मध्यप्रदेश )

बुरहानपुर जिले के खकनार थाना अंतर्गत एनआरएलएम परिसर में सोमवार को करीब 11 बजे से खकनार थाना प्रभारी विनय आर्य की अध्यक्षता में नए कानून पर ग्रामीणों से चर्चा की गई । रविवार रात बारह बजे से यानी एक जुलाई की तारीख शुरू होने के बाद घटित हुए सभी अपराध नये कानून में दर्ज किये जाएंगे। एक जुलाई से देश में आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनिमय लागू हो रहे हैं।
थाना प्रभारी विनय आर्य द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि ,एक जुलाई से लागू हो रहे आपराधिक प्रक्रिया तय करने वाले तीन नये कानूनों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए एफआइआर से लेकर फैसले तक को समय सीमा में बांधा गया है। आपराधिक ट्रायल को गति देने के लिए नये कानून में 35 जगह टाइम लाइन जोड़ी गई है। शिकायत मिलने पर एफआइआर दर्ज करने, जांच पूरी करने, अदालत के संज्ञान लेने, दस्तावेज दाखिल करने और ट्रायल पूरा होने के बाद फैसला सुनाने तक की समय सीमा तय है।
साथ ही आधुनिक तकनीक का भरपूर इस्तेमाल और इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों को कानून का हिस्सा बनाने से मुकदमों के जल्दी निपटारे का रास्ता आसान हुआ है। शिकायत, सम्मन और गवाही की प्रक्रिया में इलेक्ट्रानिक माध्यमों के इस्तेमाल से न्याय की रफ्तार तेज होगी। अगर कानून में तय समय सीमा को ठीक उसी मंशा से लागू किया गया जैसा कि कानून लाने का उद्देश्य है तो निश्चय ही नये कानून से मुकदमे जल्दी निपटेंगे और तारीख पर तारीख के दिन लद जाएंगे।
आपराधिक मुकदमे की शुरुआत एफआइआर से होती है। नये कानून में तय समय सीमा में एफआइआर दर्ज करना और उसे अदालत तक पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) में व्यवस्था है कि शिकायत मिलने पर तीन दिन के अंदर एफआइआर दर्ज करनी होगी। तीन से सात साल की सजा के केस में 14 दिन में प्रारंभिक जांच पूरी करके एफआइआर दर्ज की जाएगी। 24 घंटे में तलाशी रिपोर्ट के बाद उसे न्यायालय के सामने रख दिया जाएगा । कार्यक्रम में थाना प्रभारी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष गंगाराम मार्को , जनपद अध्यक्ष राकेश सोलंकी , जिला पंचायत सदस्य अशोक पटेल , प्रदीप जाधव , राहुल जाधव ,हिम्मत निकम सभी खकनार थाना टीम के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button