Azamgarh news:पावर हाउस पर 33 हज़ार वोल्ट की सप्लाई बाधित, खनन और वन विभाग की लापरवाही से बिजली विभाग हलकान
The supply of 33 thousand volts to the power house is interrupted, due to the negligence of the mining and forest department, the electricity department is in trouble.

आजमगढ़। जिले के अहरौला क्षेत्र स्थित रेढहा पावर हाउस से जुड़ी 33 हज़ार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन रविवार देर रात से ठप पड़ी है। बताया जा रहा है कि ब्लॉक मुख्यालय के ठीक सामने फत्तेपुर गांव में अड़गड़ानंद कुटी के पास खनन कार्य और पेड़ों की कटाई के चलते बड़ा हादसा हो गया।खनन विभाग की मनमानी से वहां लगे बिजली के खंभे की नींव कमजोर हो गई थी। रविवार को पेड़ गिरने के साथ ही खंभा भी करवट खाकर गिर पड़ा, जिससे 33 हज़ार वोल्ट की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। अचानक बिजली गुल होने से रेढहा पावर हाउस से जुड़े सैकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया।बिजली विभाग की टीम, जिसमें एसडीओ, जेई समेत बड़ी संख्या में संविदा कर्मी मौके पर तैनात हैं, कई घंटों से मरम्मत कार्य में जुटी हुई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग और खनन विभाग की लापरवाही से यह स्थिति पैदा हुई है। लगातार खनन कार्य और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि बिजली ढांचे को भी भारी क्षति पहुँच रही है।गांववालों का कहना है कि रात से ही पूरे इलाके में अंधेरा पसरा है। बिजली बाधित होने से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। इससे आम जनता को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है।बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है और जल्द ही बिजली चालू कर दी जाएगी।



