जबलपुर में विजय दिवस का आयोजन किया गया, पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान की धुन भी बजाई,

जबलपुर में जनकल्याण पर्व के तहत विजय दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान की धुन भी बजाई। इसके साथ बैंड ने देश भक्ति भरे गीतों ‘ की धुन की समधुर प्रस्तुति दी। इस उपलक्ष्य पर आई जी जबलपुर जोन अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के जनकल्याण पर्व की शुरुआत की गई है और उसके साथ-साथ विजय दिवस को भी यादगार बनाया जा रहा है। उन्होंने मंशा जाहिर की थी कि प्रत्येक जिले के पास पुलिस का एक विशेष बैंड होना चाहिए जिसके माध्यम से राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुतियां दी जा सके। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए तीन पट्टी चौक पर जनकल्याण पर्व और विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बैंड प्रस्तुति का आयोजन किया गया,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button