बारीपुर हनुमान मंदिर के पुजारी की हुई हत्या। दो दिन पहले गांव में हुआ था विवाद।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
देवरिया जनपद के सिद्ध हनुमान मंदिर बारीपुर पुजारी की हत्या गांव के विवाद को लेकर कर दी गई गांव में विवाद होने पर मंदिर के पुजारी ने भलुअनी थाने में 2 दिन पूर्व थाना अध्यक्ष को आवेदन देते हुए घटना की जानकारी दी थी सूत्रों की माने तो गांव में एक व्यक्ति के घर मुंडन कार्यक्रम हुआ था जिसमें मीट और दारू का दौर चला था खाने पीने के बाद देर रात 11:00 बजे गांव में ही पुजारी जी के भांजे द्वारा किराने की एक दुकान चलाई जा रही है जहां शराबी पहुंच गए और दुकान खोलकर सामान देने की बात करने लगे जिस पर पुजारी ने लोगों को समझा बुझाकर वापस करने का प्रयास किया तभी से खार खाए हुए लोगों ने पुजारी की 2 दिन बाद दरवाजे पर बैठे हुए थे अचानक लाठी डंडे से लैस 15 20 लोग पहुंचे और पुजारी को करने के लिए लगे जिसमें पुजारी को गंभीर चोटें आई और उनकी मृत्यु हो गई । 2 दिन पूर्व हुए विवाद होने के बाद पुजारी द्वारा 10 लोगों पर नाम जद भलूवनी थाने में तहरीर दिया गया था अगर पुलिस उसी समय सतर्क होती और लोगों पर कार्रवाई करती तो शायद इस तरह की घटना नहीं घटती। बारीपुर हनुमान मंदिर के उत्तराधिकारी गोपाल दास ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 दिन पूर्व घटना को लेकर जारी ने आवेदन दिया था अगर पुलिस सतर्क होती तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती है घटना की जिम्मेदार भलुअनी पुलिस है। घटना की सूचना मिलते मौके पर एसपी संकल्प शर्मा क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम सहित सारे अधिकारी तेनुआ गांव पहुंच चुके थे एसपी संकल्प शर्मा ने कहा इस घटना में जो लोग भी सम्मिलित होंगे किसी को बक्सा नहीं जाएगा सबके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।