अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर घोसी के बड़ागांव भरौटी मेन रोड पर बिजली विभाग का अभियान, बकायदारों में मचा हड़कंप

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव, ब्यूरो प्रमुख घोसी, मऊ।

घोसी।मऊ। विद्युत वितरण खण्ड के अधिशाषी अभियंता श्रीप्रकाश के निर्देश पर घोसी नगर के बड़ागांव भरौटी मेन रोड पर बिजली विभाग द्वारा बकायदारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। जिसमें 42 बकाया दारो के बिजली बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटे गए।यह अभियान एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के द्वितीय चरण के तहत चलाया गया।

एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव एवं अवर अभियंता माजिद अली की उपस्थिति में विभागीय टीम ने बिजली बिल बकायों की वसूली के लिए चेकिंग अभियान चलाया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।अभियान के दौरान 42 बकायदारों के कनेक्शन काटे गए तो वही 14 बकायदारों ने ओटीएस योजना के तहत अपने बकाए बिलों का समाधान करने के लिए पंजीकरण कराया। जे ई माजिद अली ने बताया कि इस योजना के तहत बिजली विभाग बकाया राशि पर ब्याज में छूट और अन्य राहत प्रदान कर रहा है।सभी उपभोक्ताओं से अपील है की समय से बिल भुगतान कर विच्छेडन की कार्यवाही से बचे। टीम ने कई बकायदारों के बिजली कनेक्शन चेक किए और बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। चेकिंग अभियान के दौरान कई स्थानों पर बकायदारों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। कुछ उपभोक्ता तुरंत अपने बिल जमा कराने पहुंचे जबकि कुछ ने योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर किस्तों में भुगतान की बात की। यह भी स्पष्ट किया है कि अभियान के तहत किसी भी बकायदार को बख्शा नहीं जाए गा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली चोरी और बिना अनुमति बिजली उपयोग करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। यह अभियान उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता फैलाने और बिजली चोरी व बकाया बिल की समस्या को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।इस अवसर पर एसडीओ मंगलाप्रसाद श्रीवास्तव, जेई माजिदअली, के साथ तेजबहादुर यादव, प्रवीण शर्मा, लल्लू, बृृजेश यादव, संजय आदि कर्मचारी रहे।

Related Articles

Back to top button