सलेमपुर लोकसभा के सपा सांसद रमाशंकर राजभर का चल रहे धन्यवाद यात्रा के दूसरे दिन सुखपुरा में प्रथम आगमन पर कार्यकर्त्ताओं ने किया भव्य स्वागत

 

 

रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह ” बिट्टू जी ” ब्यूरोचीफ हिन्द एकता टाइम्स

 

 

 

सुखपुरा (बलिया) सलेमपुर लोकसभा सांसद रमाशंकर राजभर का चल रहे धन्यवाद यात्रा के दौरान दुसरे दिन ग्राम पंचायत सुखपुरा में प्रथम बार आगमन पर यहां समाजवादी पार्टी,काग्रेंस के कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। सुखपुरा चौराहे से शहीद स्मारक तक पैदल यात्रा निकली और सभी सम्मानित जनता जनार्दन और व्यापरियों से अभिवादन प्राप्त करते हुए शहीदों को नमन किए।इसके बाद यतीनाथ मन्दिर में मात्था भी टेका नगर अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के आवास पर पर उनका स्वागत किया गया।

इस मौके पर सांसद से नगर अध्यक्ष ने जनता जनार्दन की आवाज उठाते हुए सुखपुरा अस्पताल और मैन मार्केट में नाले की गुहार लगाई। सांसद ने पूरी तरह से विश्वाश दिलाते हुए बोले कि बजट आते ही पहला कार्य सुखपुरा मे प्रारम्भ किया जायेगा

इस मौके पर श्याम बहादुर सिंह,

रोहित कुमार सिंह, रणजीत चौधरी,उत्तीम‌ चन्द्र, संतोष सिंह ,डा कलीम‌ वारसी,अबरारा अहमद,दया शंकर चौधरी आदि लोग रहे।

Related Articles

Back to top button