पूर्व सभासद की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया । लार नगर के पंचायत लार हरिजन बस्ती वार्ड के पूर्व सभासद की शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। लार नगर निवासी
पूर्व सभासद उमाशंकर प्रसाद उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र रामसूरत प्रसाद शुक्रवार को मगहरा के समीप महुई संग्राम गांव अपने बहन के घर गए थे। बहन के घर से वापस आते समय रास्ते मे जमुई मोड़ पर अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से उन्हें सिर में गम्भीर चोट लग गई। जिसमे घटना स्थल पर ही पूर्व सभासद उमाशंकर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उमाशंकर की मौत की सूचना पर पत्नी सुनीता देवी , पिता रामसूरत प्रसाद , भाई रिंकू व बिन्दु प्रसाद का रो-रो कर बुरा हाल है।