पंजाब में हुए”मेरी उड़ान कार्यकर्म के दौरान” चंडीगढ से पहुचे प्रकाश, गरीब और सहायक वृद्धो को गर्म कपड़े और टोपी व मोजे और कंबल किए वितरित

Prakash, who arrived from Chandigarh during the "Meri Udaan Program" held in Punjab, distributed warm clothes, caps, socks and blankets to the poor and the elderly.

चंडीगढ़:मेरी उड़ान वेलफेयर द्वारा फतेहउल्लापुर -खरड़ पंजाब के स्लम एरिया में लड़कियों के साथ “कुड़ियां दी लोहड़ी” मनाई गई। इस अवसर पर सेक्शन 8 भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड संस्था’ प्रकाश संघर्ष एन्ड एंटी कंट्रोल एसोसिएशन’ को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया जिसमे सुप्रीमो प्रकाश ने “मेरी उड़ान वेलफेयर संस्था संस्थापक मोना घारु ने आई समस्त टीम का धन्यवाद किया।हलाकि इस मौके पर जरूरतमंदों को वृद्धों को गर्म कपड़े और टोपी, मोजे और कंबल वितरित किए गए। बच्चों के साथ लोहड़ी का जश्न भी मनाया है । वही संस्थापक अध्यक्ष मोना घारू ने बताया वह हमेशा अपना जन्मदिन स्लम के बच्चों के साथ मनाती आई हैं और उनकी खुशी का हिस्सा बनती हैं, इसी बिच संस्था मेरी उड़ान कल्याण फाउंडेशन के समस्त सभी सदस्य इस उत्सव में उपस्थित रहें। जिसमे मुख्य अतिथि प्रकाश ने शिरकत कर मेरी उड़ान वेलफेयर ओर मौजूदा सभी को लोहरी ओर मकरस्क्रांति कि बधाई दी ओर कहा” जिन्हे भी बच्चो को बढ़ाई लिखाई या अन्य समस्या आये या मेरी उड़ान से सम्पर्क करे या अन्य किसी भी टीम मेम्बर से सम्पर्क कर सहायता ले। जिसमे मेरी उड़ान संस्था ने आये समस्त मुख्य अतिथियों का आभार प्रकट किया ओर उन्हे कहा ऐसे हि वह इन जरूरतमदो के बिच सेवाभाव के लिए हमेशा खड़े रहेगी। इस मौके पर आये अतिथि प्रकाश संघर्ष एन्ड एंटी कंट्रोल एसोसिएशन (ऑल इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्य संस्थापक प्रकाश सहित टीम चंडीगढ के केंद्रीय टीम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगिंदर,ओर महिला विंग सचिव उर्मिला देवी,मोनिका देवी,ओर मेरी उड़ान वेलेफेयर कि समस्त टीम उपस्थित रही। वही सभी के साथ आये मेहमानों कि उपस्थित में मेरी उड़ान का फाउंडेशन डे मनाया।

Related Articles

Back to top button