आजमगढ़:डीआईजी ने किया भरती बोर्ड का निरीक्षण अभ्यार्थियों मे दौड़ी खुशियों की लहर
DIG inspected the recruitment board, a wave of happiness spread among the candidates

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:आजमगढ़ डी आई जी ने मंगलवार को भरती बोर्ड का सर्वे किया जिससे अभ्यर्थियों मे खुशियों की लहर दौड़ पड़ी इस कड़ी मे पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाईन आजमगढ़ में प्रचलित उ0प्र0 पुलिस एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आरक्षी ना0पु0 के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) के अवसर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।



