फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट का खुलासा,2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य तीन की तलाश

जबलपुर के संजीवनी नगर थानांतर्गत अंधमुख बायपास में 11 दीसम्बर को भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी विवेक के साथ हुई 1 लाख 56 हजार 400 रु की लूट का पुलिस ने खुलासा कर 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।वही अन्य 3 आरोपियो की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी एचआर पांडे ने बताया की भारत फाइनेंस कंपनी में रिकवरी करने वाले कर्मचारी विवेक के साथ अंधमुख बायपास में बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशो ने विवेक से 1 लाख 56 हजर 400 रु की लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।जहा रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।विवेचना के दौरान पता चला की पूर्व में भारत फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला सचिन मेहरा को 45 हजार रु के गबन में कम्पनी से निकाल दिया गया था।जिससे 45 हजार रु की रिकवरी के लिए कम्पनी कह रही थी।वही सचिन मेहरा ने अपने साथी सचिन पटेल के साथ प्लान बनाया और 3 अन्य साथी आनंद,रोहित और हर्ष विश्वकर्मा को अपने साथ मिलाया जिन्हें लूट करने के एवज में रु बराबर में बाटने की बात कही।जहा तीनो ने मिलकर अंधमुख बायपास में विवेक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया।वही सचिन मेहरा और सचिन पटेल को गिरफ्तार कर 45 हजार रु व बाइक जब्त की गई है।वही अन्य 3 फ़रार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button