स्वामित्व योजना के तहत बांटे गए ,
35 गांव के 783 लाभार्थियों को घरौदी , विधायकदिपक मिश्र ने दिया घरौदी , प्रमाण पत्र।

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
स्थानीय तहसील सभागार में आबादी भूमि पर स्वामित्व योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 35 गांव के 783 लाभार्थियों को घरौदी प्रमाण पत्र का वितरण बरहज के विधायक दीपक मिश्र शाका बाबा व उपजिलाधिकारी अंगद यादव व तहसील अरूण कुमार के द्वारा वितरित किया गया।
तहसील प्रांगण में विधायक दीपक मिश्र की अध्यक्षता में स्वामित्व योजना के तहत कैंप लगाकर लोगों को घरौदी प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिसमें 35 गांव में 783 लोगों को घरौदी प्रमाण पत्र , प्राप्त किया
बरहज विधायक दिपक मिश्र ने बताया की गांव में डीह के जमीन पर लोग घर बना लेते थे उसके लिए उनके पास कोई कागज नहीं होता था केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा लोगों को स्वामित्व दिलाने के लिए पहले ड्रोन कैमरे से सर्वे करने के बाद लोगों को अब उसका सरकार के तरफ से स्वामित्व/ घरौदी प्रमाण पत्र दिया गया इससे या वह अपने जमीन के मालिक हैं जिस पर वह रह रहे हैं सरकार हर गरीब के लिए निरंतर काम कर रही है आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि सभी को सम्मान के साथ उनके अधिकार मिल रहे हैं।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार वरुण कुमार, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य, राजस्व निरीक्षक राम जी, राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, लेखपाल गोविंद, शिवकुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।



