Azamgarh:सर्विलांस टीम की मदद से बरामद किए गए 16 लाख की मोबाइल को एसपी ने किया पीड़ित उपभोक्ताओं के हवाले,मोबाइल पाकर उपभोक्ताओं के खिले चेहरे
Azamgarh: SP handed over mobile phones worth Rs 16 lakh recovered with the help of surveillance team to the victims
रिपोर्ट रोशन लाल
आजमगढ़ जिले की पुलिस ने बीते जून माह में गायब हुए 115 एनड्रॉयड मोबाइलधारकों के फोन को सर्विलांस टीम की मदद से बरामद कर उपभोक्ताओं के हवाले कर दिया। बरामद किए गए सेलफोन की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार बरामद किए गए सेलफोन रविवार को पुलिस लाइन परिसर में सभी पीड़ितों को बुलाकर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने अपने हाथों से उन्हें देकर सभी को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस वर्ष अब तक कुल 515 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 77 लाख रूपये) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किए जा चुके हैं। फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। इस वर्ष फरवरी से मई महीने तक कुल 400 मोबाइल फोन पुलिस द्वारा बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 61 लाख रुपये आंकी गई है। यह सभी फोन उनके मालिकों को सौंप दिए गये हैं। जून माह में एसपी ग्रामीण चिराग जैन के नेतृत्व में भी 16 लाख रुपये मूल्य के कुल 115 फोन बरामद करके सौंपे असल मालिकों को सौंपे गये थे। जुलाई माह में भी जिले की पुलिस खोए हुए मोबाइल फोनों को बरामद करके पीड़ित मोबाइल धारकों को सौंप दिए गये। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के अनुसार बीते पांच माह में कुल 515 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गये। जिसकी कीमत करीब 77 लाख रुपये आंकी गई है। जिन लोगों के फोन उन्हें एसपी के हाथों से वापस मिले उनके चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ रही थी।