जनपद के समस्त थानो की एण्टी रोमियों टीमों द्वारा चलाया गया ‘मिशन शक्ति फेज-05’ एवं ‘शक्ति दीदी’ अभियान महिलाओं बालिकाओं को किया गया जागरूक

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

देवरिया।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया उत्तरी श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में दिनांक 19.01.2025 को जनपद के थाना भलुअनी की मिशन शक्ति टीम महिला आरक्षी पूनम सिंह तथा थाना महुआडीह से महिला आरक्षी सरिया बिन्दु तथा महिला आरक्षी सरिता यादव द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को जागरुक करते हुए पंपलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।

थाना मईल की मिशन शक्ति टीम महिला आरक्षी ममता कुशवाहा, थाना बरियारपुर में महिला आरक्षी सुषमा कुशवाहा एवं थाना एकौना में महिला आरक्षी ममता तिवारी द्वारा खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में चौपाल लगाकर महिलाओं बालिकाओं को जागरुक किया गया तथा थाना मदनपुर की मिशन शक्ति टीम महिला मुख्य आरक्षी आभा चौहान तथा महिला आरक्षी कविता द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं एवं बलिकाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि के विषय में जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

इसी क्रम में समस्त थाना थानों की एण्टी रोमियो/मिशन शक्ति टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल/कॉलेजों, गांवो/कस्बो, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर महिलाओं/बालिकाओं को पंपलेट वितरित करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि के विषय में जानकारी देकर जागरुक किया गयाजागरुक किया गया।

Related Articles

Back to top button