बुरहानपुर:पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा आज जिले का वार्षिक निरीक्षण किया गया

पुलिस उपमहानिरीक्षक(डीआईजी), निमाड़ रेंज श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा किया गया जिले का वार्षिक निरीक्षण।डीआईजी महोदय ने रेणुका पुलिस लाइन में शासकीय वाहनों एवं नवनिर्मित लर्निंग सेंटर का किया निरीक्षण।आगामी चुनाव के दृष्टिगत बॉर्डर के नाकों भोटा फाटा, अंतुर्ली चेकपोस्ट, लोनी चेकपोस्ट सहित थाना शिकारपुरा एवं थाना शाहपुर का किया निरीक्षण।अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी त्योहारों एवं चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु दिए दिशा-निर्देश 

रिपोर्ट:रुपेश वर्मा

बुरहानपुर:पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा आज जिले का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम डीआईजी महोदय रेणुका पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीआईजी महोदय ने जिले के सभी थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। तदुपरांत डीआईजी महोदय द्वारा वाहन शाखा के वाहनों समेत सभी थानों के शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वाहनों के पीए सिस्टम, लाउड हेलर, बलवा ड्रिल सामग्री, इमरजेंसी बैटरी, इमरजेंसी जेक, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स, आदि चेक किए। उन्होंने वाहनों के ड्राइवरों को आपातकालीन परिस्थिति के लिए वाहनों को सदैव तैयार रखने के लिए निर्देशित किया। वाहनों की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। वाहनों के निरीक्षण उपरांत डीआईजी महोदय ने पुलिस परिवार के बच्चो के लिए नवनिर्मित लर्निंग सेंटर देखा। लर्निंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों के लिए उपलब्ध वातानुकुलित कक्ष, स्मार्ट टीवी, किताबें, आरामदायक बैठक आदि सुविधाएं देखकर प्रसन्नता जाहिर की। जिसके बाद डीआईजी महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर तैयारियां पुख्ता रखने , चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए। आगामी चुनाव के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने, उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, अवैध शराब, अवैध हथियारों के निर्माण एवं परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने खकनार पुलिस द्वारा अवैध हथियारों पर की गई हाल की कार्यवाहियोंं की सराहना की। उन्होंने सभी अधिकारियों को आमजन से मित्रवत व्यवहार कर उनमें पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत करने को कहा। साथ ही अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने, थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने, कानून व्यवस्था संबंधी चुनौतियों से कुशलता पूर्वक निपटने एवं आगामी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए त्यौहारो को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाये जाने हेतु सभी समुदाय के लोगों में आपसी सौहार्द बढ़ाने हेतु उन्हें प्रेरित करने, शांति समिति का सक्रिय सहयोग लेने को कहा। कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान वाहनों में बलवा ड्रिल की सामग्री हेलमेट, बॉडीगार्ड, जाली, वाहनों में सायरन, ड्रेगन टार्च लाईट आदि रखने, टीयर गैस गन व वाटर केनन का कुशल संचालन करने एवं मुस्तैदी से डयूटी करने हेतु निर्देशित किया। आगामी त्योहारों एवं चुनाव को देखते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को आसूचना संकलन करने, छोटी छोटी गतिविधियों पर सतर्कता पूर्वक नजर रखने, नियमित प्रभावी वाहन चेकिंग करने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक उपरान्त डीआईजी महोदय द्वारा थाना शिकारपुरा और शाहपुर का निरीक्षण किया गया। थानों पर रिकॉर्ड रूम, बंदी गृह, मालखाना, शस्त्रागार आदि चेक किए। थाना निरीक्षण उपरांत उनके द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत इंटर स्टेट बॉर्डर के नाकों भोटा फाटा, अंतुर्ली चेक पोस्ट, लोनी चेक पोस्ट आदि का निरीक्षण किया गया। नाकों पर तैनात स्टॉफ को मुस्तेदी से ड्यूटी करते हुए हर एक वाहन को बारीकी से चेक करने हेतु निर्देशित किया। सभी नाकों को सीसीटीवी से कवर करने , बॉर्डर से लगे महाराष्ट्र के थानों के प्रभारियों से समन्वय करने, अवैध शराब, मादक पदार्थों, अवैध हथियार आदि के परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। नाकों के निरीक्षण उपरांत डीआईजी महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव हेतु की जा रही तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए बधाई दी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक  देवेंद्र कुमार पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा, आरआई सुनील दीक्षित, सूबेदार हेमंत पाटीदार, सूबेदार सुश्री राधा यादव, सभी थानों के थाना प्रभारीगण सहित पुलिस लाइन एवं एसपी ऑफिस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button