डीएम एवं एसपी की उपस्थिति में घोसी मे सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी । मऊ। घोसी तहसील के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा एवं एसपी इला मारन जी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 50 शिकायते प्राप्त हुआ, जिसमें तीन का ही निस्तारण हुआ।शनिवार को घरौंदी वितरण के चलते मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। बाद में डीएम ने राजस्व निरीक्षकों एवं लेखापलो से

डीएम प्रवीण मिश्रा ने घरौंदी, सीमांकन के साथ आरजीएस आदि पर फीड बैंक लेने के साथ गाव में रहकर जनसमस्याओं को स्थानीय स्तर पर निस्तारण की बात कही।

साथ ही तहसील दिवस एवं अन्य उच्च अधिकारियों से प्राप्त जन शिकायतों का समय से एवं मौके पर जाकर समय से निस्तारण की बात कही।

एसपी इलामारन जी ने कहा की निस्तारण के लिए गठित टीम में शामिल पुलिस टीम के साथ मौके पर रहे। सहयोग की भावना से कार्य करे।

इस अवसर पर रसडी के सूर्यप्रताप सिंह ने शिकायत किया कि कोटेदार एवं राशन वितरण से सम्बन्धित जन सूचना मांगने पर पुरतिनिरीक्षक द्वारा भ्रामक सूचना दी गयी। बीबीपुर निवासी रामा ने शिकायत किया कि गाव स्थित पोखरी 98 मि को 2020 मे दस वर्षीय पट्टा बोली में लिया साथ ही तहसील मे रू 29000 तहसील में जमा किया। परंतु तत्कालीन एसडीएम ने स्वीकृत नहीं किया। प्रार्थी को मछली पालन करने का अधिकार भी नहीं मिला न ही मेरे द्वारा जमा धनराशि ही मिली। कोरौली निवासी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी नरेंद्र राय ने शिकायत किया कि गाव के दो दबंगो ने मेरा नाबादान को बन्द कर दिया है। घोसी नगर के मझावरा मोड़ निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा ने शिकायत किया कि मेरे दुकान के सामने ठेला लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। मना करने पर झगड़ा पर उतारू रहते हैं।

इस अवसर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी, तहसिलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह, नायब तहसिलदार निशांत मिश्रा, ईओ अनिल कुमार, कोतवाल राजकुमार सिंह, मनोज सिंह, चंद्रशेखर सिंह,लेखपाल संघ के अध्यक्ष अरविंद पांडेय, रितेश सिंह,आदि अधिकारी उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button