गरीबो मे अखिलेश चंद्र मिश्र ने किया   कंबल वितरण । 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

मईल, देवरिया। महर्षि देवरहा बाबा के तपोभूमि पर रविवार की शाम को आचार्य केशव चंद्र मिश्र स्मारक निधि के तत्वाधान में सैकड़ो गरीबो को कंबल वितरण कर उनकी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गयी।

मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील अखिलेश चंद्र मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि बगहा मिश्र गांव के निवासी स्व. आचार्य केशव चंद्र मिश्र ने क्षेत्र मे शिक्षा का अलग जगाया था। बीएचयू मे अध्ययन के दौरान मालवीय जी के विचारों एवं बरहज मे बाबा राघव दास जी के विचारों से प्रभावित होकर डिग्री कालेज और इंटर कालेज भाटपार रानी में बनवाये। उनके जयंती पर गरीबो को कंबल वितरण कर हम उन्हे इस ठंडी के मौसम मे थोडी राहत प्रदान कर रहे है यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस दौरान मनोज मिश्र, राम भरोसा, महेंद्र, नितेश, चंद्र दीप, सत्यप्रकाश यादव, उदयभान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button