Azamgarh : पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त हेड मोहर्रम के साथ किया बैठक
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त हेड मोहर्रम के साथ किया बैठक
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 10.11.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में माल निस्तारण के संबंध में जनपद के समस्त हेड मोहर्रिर की गोष्टी आहूत की गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लावारिस वाहन ,सीज वाहन, मालमुकदमाती वाहन व एआरटीओ वाहनों तथा लावारिस सामान, कुर्की का सामान के निस्तारण हेतु विधिक प्राविधानों, नियमों पर चर्चा की गयी एवं निस्तारण संबंधी प्राविधानों की बुकलेट उपलब्ध करायी गयी। चर्चा के दौरान पूछे गये प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर न मिलने पर विभिन्न निस्तारण योग्य मालों की सूची एक सप्ताह के भीतर बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।