आजमगढ़: पूर्व मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता ने आस्था चिकित्सालय का किया उद्घाटन
संवाददाता /राधेश्याम
मुहम्मदपुर/आजमगढ़:बिंद्राबाजार में पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के द्वारा आस्था चिकित्सालय का हुआ उदघाटन। इस चिकित्सालय में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है टाइफाइड , मलेरिया बुखार ,पेट में सूजन जुकाम खांसी ,दमा ,पुरानी पेचिस ,उल्टी दस्त, डायरिया , पेडू में सूजन , एवं नॉर्मल डिलीवरी, सीजर एमबीबीएस एमएस डॉक्टर, ए एलमड़ी ,डॉक्टर,पी ,के ,गौतम ,डॉक्टर शशी गौतम, स्त्री रोग विशेषज्ञ ,के द्वारा विश्वोसनी तरीके से इलाज किया जाएगा। एवं क्षेत्र के जनता से अपील है। कि इस चिकित्सालय ,सुविधा का लाभ उठाएं। इस मौके पर डॉक्टर, हेमंत कुमार, डॉक्टर ,अंगद पाल, आदि लोग मौजूद थे।