जबलपुर समीर हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 12 केक काटकर जन्मदिन मनाते समय ताबड़तोड़ पड़ोसी ने गोली मारकर की थी हत्या

जबलपुर में नए साल के पहले दिन हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना हनुमानताल थाना अंतर्गत मोहरिया की है, जहां रहने वाला 25 वर्षीय समीर मंसूरी 1 जनवरी 2025 को अपना जन्मदिन मना रहा था। रात 12 केक काटने के बाद समीर अपने दोस्तों के साथ छत पर डांस कर रहा था तभी पड़ोस में ही रहने वाले दो लड़के आए और उसे पर फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी मौके से तुरंत ही फरार हो गए।घटना के बाद आनन-फानन में समीर के साथ ही उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया रात करीब 3 बजे इलाज के दौरान समीर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद हनुमानतल थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे पुलिस अब समीर की हत्या के मामले में दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। दरअसल दो माह पहले आरोपी सीपू का समीर से विवाद हुआ था इस दौरान समीर ने सैफू के साथ मारपीट भी की थी और इसी मारपीट का बदला लेने के लिए सेफ हो लगातार प्लान कर रहा था कि कब समीर की वह हत्या कर दे।सैफू के दोस्त आरिफ ने बताया कि समीर का आज जन्मदिन है और वह है मोरिया में एक किराए का मकान लेकर रह रहा है अपने कुछ दोस्तों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है। इतना सुनते ही सैफू आग बबूला हो गया और उसने ठान लिया कि जिस दिन समीर का जन्मदिन होगा उसी दिन उसकी मौत भी होगी। इसके बाद सीफू आरिफ के साथ टू व्हीलर में बैठकर समीर के किराए के घर पहुंचा और सीडीओ से चढ़ते हुए सीधे छत पर गया और बिना कुछ बोले फायरिंग कर दी। दो गोली समीर के सीने में लगी, जिसके चलते वह वहीं पर गिर गया। गोली मारने के बाद सीफू और आरिफ वहां से फरार हो गए।वारदात की सूचना मिलते ही हनुमान ताल थाना प्रभारी धीरज राज टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और समीर की हत्या के आरोप में सीफू और आरिफ की तलाश करने की बात कही। थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि मृतक समीर का शिफॉन के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी और उसी का बदला लेने के लिए गोली मारी गई है। थाना प्रभारी के मुताबिक समीर के सीन और पीठ में दो गोली लगी है जिसके चलते उसकी मौत हो गई।थाना प्रभारी के मुताबिक सीफू और आरिफ दोनों ही शातिर बदमाश है जिनके खिलाफ हनुमान ताल अधारताल गोहलपुर सहित शहर के कई अन्यथाओं में गंभीर अपराध दर्ज है। पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपियों की तलाश के लिए हनुमान ताल थाने की चार टीम में गठित की गई पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि मृतक समीर अंसारी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। आरोपी सैफू समीर के आपराधिक मामलों का गवाह था। यही वजह है कि इनका हमेशा विवाद भी हुआ करता था। 1 जनवरी को समीर का जन्मदिन था और उसने अपने दोस्तों के साथ यह कहा था कि आज मेरा जन्मदिन है लेकिन सैफू का मरण दिन होगा। वहीं सेफू ने भी यह कहा था कि आज इसका जन्मदिन के साथ मरणदिन होगा। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जो की प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है सूत्र बता रहे हैं कि फेसबुक लाइव पर इनकी बहस हुई थी,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button