जबलपुर का पर्यटन स्थल बना शराबियों का अड्डा,बिगाड़ रहे हैं फ़िज़ा,लोग परेशान,जांच में जुटी पुलिस

Tourist places of Jabalpur have become dens of drunkards, that is why tourist places like Bhedaghat, Tilwaraghat, Bargi and Paili are crowded with drunkards in the afternoon. After receiving complaints from SP Sampat Upadhyay, he directed the concerned police station officials to take action. After the order, on Monday Bargi Nagar Chowki in-charge Sarita Patel took swift action with her team and took action against the drunkards sitting on Khamaria Island near Bargi Dam and also seized the liquor kept by them. In fact, in November-December and January, people from Jabalpur and surrounding areas come here for picnics, and then there is a lot of drinking.  Bargi Nagar Chowki in-charge Sarita Patel said that this action has been taken on the instructions of the Superintendent of Police. While searching in and around Bargi Dam, information was received that some boys were sitting near Khamaria island and drinking alcohol. He immediately reached the spot along with the staff, he saw that four boys were drinking alcohol, action was taken by confiscating the alcohol kept from them. However, some boys ran away on seeing the police. SI Sarita Patel said that often a large number of boys from Jabalpur city come to Bargi Dam and its surroundings for drinking parties and drink alcohol. After taking action against four boys near Khamaria island, when the police proceeded, they saw some boys sitting in a luxury car. After searching his car, however, nothing was found with him. The police immediately told the boys who were standing there. Bargi Nagar Chowki in-charge Ka Kehna Hai has also instructed the directors of hotels and resorts built around the dam, that if anyone is seen drinking alcohol, action will also be taken against them.

जबलपुर के पर्यटन स्थल शराबियों के अड्डे बन गए है, यही वजह है कि भेड़ाघाट, तिलवाराघाट, बरगी और पायली जैसे पर्यटन स्थल पर दोपहर होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। एसपी सम्पत उपाध्याय को लगातार मिल रही शिकायत के बाद उन्होंने संबंधित थाने के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। आदेश के बाद सोमवार को बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने अपनी टीम के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बरगी डैम के पास स्थित खमरिया टापू पर बैठे शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की, और उनके पास रखी शराब को भी जब्त किया। दरअसल नवंबर-दिसंबर और जनवरी में यहां पर जबलपुर और आसपास से लोग पिकनिक मनाने आते है, और फिर जमकर शराबखोरी भी की जाती है, इस तरह की शिकायत मिलने के कारण एसपी ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए है।
बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है। बरगी डैम और उसके आसपास जब सर्चिंग की जा रही थी, उसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लड़के खमरिया टापू के पास बैठकर शराब पी रहे है। मौके पर तुरंत ही स्टाफ के साथ पहुंचे तो देखा कि चार लड़के शराब पी रहे है, उनके पास रखी शराब को जब्त करते हुए कार्रवाई की गई है। हालांकि कुछ लड़के पुलिस को देखते ही मौके फरार हो गए। एसआई सरिता पटेल ने बताया कि अक्सर जबलपुर शहर से बड़ी संख्या में लड़के शराब पार्टी के लिए बरगी डैम और उसके आसपास आकर शराब पीते है, कई बार नशे में इनका विवाद भी हो जाता है, जो कि बाद में बड़े अपराध का रूप ले लेता है।खमरिया टापू के पास चार लड़कों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद जब पुलिस आगे बढ़ी तो देखा कि एक लग्जरी कार में कुछ लड़के बैठे हुए है। उनकी गाड़ी की तलाशी लेने पर हालांकि उनके पास से कुछ नहीं मिला। पुलिस ने तुरंत ही वहां पर खड़े लड़कों को जाने के लिए कहा। बरगी नगर चौकी प्रभारी का कहना है डैम के आसपास बने होटल और रिसोर्ट संचालक को भी निर्देश दिए गए है, कि अगर कोई भी शराब पीते हुए नजर आया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button