आजमगढ़:स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़:मेहनगर पुलिस ने छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार 07-01-2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्त अतीक उर्फ छोटक पुत्र इसराईल ने वादी की पौत्री को स्कूल जाते समय फोटो खिंचकर व बाइक से साईड मे मारकर छीटाकसी किया जिसका विरोध वादी मुकदमा द्वारा करने पर वादी को भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देने लगा जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं. 07/24 धारा 354 घ/504/506 भादवि0 व 7/8 पास्को एक्ट बनाम अतीक उर्फ छोटक पुत्र इसराईल सा0 वार्ड नं0 10 हरिवंश नगर कस्बा मेहनगर थाना मेहनगर आजमगढ़ के पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है।बुधवार को उ0नि0 राम गोपाल त्यागी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अतीक उर्फ छोटक पुत्र इसराईल सा0 वार्ड नं0 10 हरिवंश नगर कस्बा मेहनगर थाना मेंहनगर आजमगढ़ को अक्षैबर पुलिया से सुबह लगभग 09.10 गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।