हाईवे पर सुनिश्चित कराएं जाए सभी आधारभूत सुविधाएं: मंडलायुक्त 

मौनी अमावस्या सहित आगामी अन्य विशेष तिथियों में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने की बैठक 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने शनिवार को आईजी आरपी सिंह, डीएम विशाल सिंह एवं एसपी अभिमन्यु मांगलिक के साथ मौनी अमावस्या सहित आगामी अन्य विशेष तिथियों में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत ड्यूटी में लगाए मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जहां पर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि महाकुंभ स्नान के लिए जो श्रद्धालु जनपद से होकर प्रयागराज जाएंगे। हमें यह ध्यान देना है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी न होे। ड्यूटी में तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात रहे। जब हम पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी को करेंगे तो श्रद्धालुओं में एक अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को देखते हुए भदोही में भी काफी संख्या में भीड़ आने की संभावना है। सभी ड्यूटी में तैनात अधिकारी व कर्मचारी पूरे निष्ठा के साथ स्नान की विशेष तिथियां में अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करें। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि सभी पांचों होल्डिंग स्थलों पर मिट्टी समतल आलाव, बैरिकेटिंग, साफ-सफाई, रजाई गद्दा, पानी ट्रैकर, हैलोजन लाइट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी नगरीय निकायों के ईओ को निर्देशित किया कि जिन निकायों में मोबाइल टॉयलेट हो। उसे गोपीगंज व घोसिया पर उपलब्ध कराएं। एनएच के एक्सईएन को निर्देशित करते हुए कहा कि भदोही से प्रयागराज जाने वाले हाइवे पर रिफ्लेक्टर, सड़कों पर सफेद पट्टी लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह सभी व्यवस्थाएं 27 जनवरी 2025 से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। रेलवे स्टेशन भदोही व ज्ञानपुर रोड स्टेशन के तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। मंडलायुक्त ने ईओ नगर पालिका गोपीगंज व घोसिया को निर्देशित करते हुए कहा जहां रैन बसेरा बनाए गए है। उन स्थलों पर साफ सफाई कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने एआरटीओ व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यकतानुसार बसों का संचालन किया सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Back to top button