पिता ने कर्ज लेकर 1 वर्ष पूर्व किया था बेटी की शादी, बेटी की हुई मौत परिवार में पसरा मातम।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।
नगर पालिका परिषद अंतर्गत नंदनावार्ड पश्चिमी दक्षिणी निवासी रघुपति निषाद अपने बेटी शीला की शादी गोरखपुर निवासी ईश्वर निषाद के साथ 11 जून 2023 को धूमधाम से किया था कुछ दिन पूर्व शीला अपने मायके आई हुई थी परिजनों का कहना है
कि घर पर ही अचानक चक्कर आया और बेहोश हो गई। जिसको परिवार वालों ने इलाज के लिए नगर में एक अस्पताल में दाखिल करें यहां डॉक्टर ने शीला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जब स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो गोरखपुर एम्स भेजा गया
देर रात शीला ने आखिरी सांस ली ससुराल के लोगों द्वारा शीला का अंतिम संस्कार गोरखपुर राप्ती के तट राजघाट पर किया गया पिता रघुपति निशाद एवं पत्नी रेखा निषाद का रो रो कर बुरा हाल है रघुपति का कहना है कि अभी बेटी की शादी के कर्ज से ऊबर भी नहीं पाया था
कि बेटी हम लोगों का साथ छोड़कर दुनिया से चली गई । असमय कष्ट का पहाड़ टूट पड़ा कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹5,00000 की सहायता राशि देने की मांग की है।