पी डी ए चौपाल मे दुसरे दिन कार्यक्रता व जनता को किया जागरुक। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज, देवरिया। पी डी ए जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन बरहज नगर के बालू छापर मे किया गया इस दौरान बडे पैमाने पर लोगों ने भाग लिया

चौपाल को सम्बोधित करते हुए सपा नेता विजय रावत ने कहा की भाजपा सरकार विकास व रोज़गार विरोधी है वह ग़रीबों का हक़ छिनना चाहती है आज जिस तरह से महँगाई बड़ रही है उससे यह साबित हो गया है की भाजपा सरकार को विकास रोज़गार व आम जनता से कुछ लेना देना नही है भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर सभी विभाग को प्राईवेट करती जा रही है यह सरकार विकास तो कर नही कर रही लेकिन रोज़गार छिनने का काम कर रही है। इस दौरान चौपाल मे मुख्य रूप से अजित प्रसाद अनिश शर्मा विकेन्द्र यादव राहुल कुमार विकास यादव सतोष कुमार रूदल प्रसाद तारकेश्वर कुमार विवेक प्रसाद सुरेश राजभर इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button