Burhanpur news:तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर मध्यप्रदेश
बुराहनपुर जिले के ग्राम नावरा से बेहद दुखी और दिल को झगझोड़ कर रख देने वाला मामला सामने आया है बता दे ग्राम नावरा के रहमानपुरा तालाब में एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई है । डूबने वाले बड़े बच्चे की उम्र 13 वर्ष व छोटे बच्चे की उम्र 10 साल बताई जा रही है , परिजनों का कहना है कि आज गणपति विसर्जन है इस लिए दोनों भाई अपने साथियों के साथ तालाब पर नहाने गए थे । नहाते हुए दोनों भाई गहरे पानी मे पहुच गए जहाँ दोनों की डूबने से मौत हो गई है । सूचना मिलते ही नावरा चौकी के प्रभारी श्री ASI शंकर लोने अपने सहयोगी HC सुखलाल डावर व HC वसीम खान के साथ मोके पर पहुचकर गोताखोरो की सहायता से दोनों शवों को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु नेपानगर के लिए भेज दिया गया । तथा पुलिस के द्वारा पूरी घटना की जांच की जा रही है।