Mau News:सेवा स्वच्छतापखवाड़े के तहत घोसी नगर के कई वार्डों मे चला सफाई अभियान। नगरअध्यक्ष एवं इओ ने भी की प्रतिकात्मक सफाई।

Mau. As part of Seva Swachhta Pakhwade, a cleaning campaign was carried out around the religious programs held during the festivals. Along with this, the weeds etc. were also cleaned on the tracks. At the same time, Safai Nayak appealed to everyone to keep the garbage in the proper place and not to throw it in the drains

घोसी। मऊ।सेवा स्वच्छता पखवाड़े के तहत त्योहारो मे जगह जगह होने वाले धार्मिक कार्यक्रमो आस पास सफाई अभियान चला कर सफाई किया गया। साथ ही पटरियों पर उगी घास आदि को भी साफ किया गया। साथ ही सफाई नायक ने सभी से कुड़े को उचित स्थान पर रखने एवं नालियों मे न फेकने की अपील किया गया।
अधिशासी अधिकारी अनिलकुमार के निर्देश पर सफाई नायक विमलेश कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों ने वार्ड 9 वार्ड 3 बड़ागाव पकड़ीमोड़ एवं तीन बड़ागाव उत्तरी मे स्थापित होनेवाले दुर्गा पंडालो के आस पास सफाई अभियान चला कर गंदगी को साफ करने के साथ सड़क के किनारे उगी घास आदि को भी साफ किया गया।हनुमान मन्दिर के पीछे भी सफाई हुई। सफाई नायक रमाकांत चौहान के नेतृत्व में मझावारामोड, नरोखर पोखरा आदि स्थानों पर सफाई हुई। नरोखरपोखरा पर चेयरमैन मुन्ना गुप्ता एवं इओ अनिलकुमार ने भी सफाई कर्मचारियों के साथ झाड़ू चलाया। इओ अनिल कुमार ने नगर वासियों से अपील किया कि घरों के कुड़े आदि को उचित स्थान पर रखे। इधर उधर न फेके। साफ सफाई से विमारियो के फैलने का डर नहीं रहेगा। नालियों मे कुड़े को न डाले। सफाई अभियान में चंदेश्वर, मो हसन,वशिर अहमद, जमशेद,रफीक अहमद, नौसाद, अकबर, बदरे आलम, बदुरुद्दीन, मुन्नौवर, महताब आदि सफाईकर्मी लगे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button