पुत्र की लंबी आयु के लिए माताएं रहती हैं।
जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया पुत्र के लंबी आयु के लिए महिलाओं द्वारा पारंपरिक व्रत रखा जाता है ।
इस व्रत के विधान के लिए मंगलवार को नगर मैं काफी महिलाओं की भीड़ उमड़ी बताया जाता है कि जीवित बंधन भगवान को चढ़ाने के लिए चिवड़ा खाद का लड्डू लाल धागा सिंदूर अगरबत्ती आदि पूजन की सामग्री खरीदी जाती है ।
महिलाएं बुधवार को निराजल व्रत रखेंगे बृहस्पतिवार को विधि विधान से करेंगे इस व्रत के बारे में महिलाएं खर जियुतिया व्रत रखती हैं। विधि विधान से पूजन अर्चन करती हैं और प्रसाद चढ़ाते हैं प्रसाद में प्रमुख रूप से दूध चुरा खाद की चीनी मिठाई चढ़ती हैं एवं धूप दीप दिखा करके पूजन करते हैं इस व्रत के माध्यम से अपने पुत्रों के लंबी उम्र की कामना करती हैं आज नगर में खरीदारी को लेकर काफी चल पाल दिखाई दिया सुदूर ग्रामीण इलाकों से हजारों महिलाओं ने व्रत का सामान खरीदा।