देवरिया:पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं-प्रदीप श्रीवास्तव
रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भाटपार रानी/देवरिया। जनपद में क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन की बैठक लार टाउन के अस्पताल गेट के सामने एक हॉल में की गई। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल व विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल ने सभी पदाधिकारी एवं संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। कार्यक्रम के मंच संचालक तहसील अध्यक्ष त्रिशूल तिवारी के द्वारा की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष द्वारा सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ को परिचय पत्र वितरित किया गया। इस दौरान बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए सबको प्रेरित किया गया। वहीं संगठन के जिला प्रभारी पुनीत पांडेय ने आए हुए सभी पत्रकार साथियों को एकजुट रहने की अपील की। वही वरिष्ठ महामंत्री सुरेश प्रसाद ने पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने की बात कही। वही जगरनाथ यादव ने कहा कि कलमकार मजबूर व मजलूमो तथा शोषित,पीड़ित की आवाज़ होते है।जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने अपना विचार व्यक्त किया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि आप खबर लिखे खबर ना बने तब कोई दिक्कत आती है तो आप लोगों की लड़ाई शासन प्रशासन से लड़ी जाएगी। इस मौके पर सुभेंद्र मिश्र पप्पू बाबा , शैलेंद्र कुशवाहा , मिथलेश कुमार , संजय वर्मा , हरिशंकर प्रसाद , दिलीप सिंह , श्रवण शर्मा,अमरेश सिंह , संजय मिश्रा , देवेंद्र यादव , शाहनवाज ख़ान आदि दर्जनों पत्रकारगण मौजूद रहे।